
मयंक चावला
आगरा, 17 फरवरी 2025:
साइबर अपराधियों द्वारा खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक महिला से 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 80 हजार रुपये के एक खाते को सीज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ठगी में एक निजी बैंक का मैनेजर भी शामिल था, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
पीड़ित महिला ने 20 जनवरी 2025 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स तस्करी के मामलों में शामिल है और उसे बचाने के लिए रकम ट्रांसफर करनी होगी। इस धमकी में आकर महिला ने ठगों के बताए खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी आरिफ और दिव्यांश के खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी। इसके अलावा, भारत से बाहर तीन अन्य खातों में भी पैसा भेजा गया। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और अंतरराष्ट्रीय लिंक की भी जांच कर रही है। इस खुलासे को डीसीपी सिटी और एसीपी हरिपर्वत के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।






