ProjectsUttrakhand

यूपी और जापान के बीच ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य प्रोजेक्ट्स पर हुआ समझौता

लखनऊ, 24 दिसम्बर 2024:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल की बैठक कल सोमवार को हुई। इस दौरान सीएम योगी ने जापानी भाषा में स्वागत भाषण देकर सबका दिल जीत लिया।

ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश

बैठक के दौरान जापानी कंपनियों ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, और अन्य क्षेत्रों में निवेश की योजना पर सहमति जताई। सीएम योगी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार और जापानी कंपनियों के बीच कई एमओयू साइन किए गए। जापान की कंपनियां आगरा में ताजमहल के आसपास प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन तकनीक पर काम करेंगी और इसके लिए शोध व फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेंगी।

भारत-जापान के ऐतिहासिक संबंध

जापान के गवर्नर नागासाकी ने यूपी और जापान के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच तकनीकी और ज्ञान के आदान-प्रदान से प्रगति होगी। उन्होंने सीएम योगी को जापान आने का निमंत्रण देते हुए कहा, “जापान आपका दूसरा घर है। आपका स्वागत है।”
सीएम योगी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख किया और इन प्रोजेक्ट्स के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button