National

एयर इंडिया विमान हादसा: क्या टेक ऑफ की चूक या तकनीकी फेलियर बना 270 मौतों की वजह?

अहमदाबाद, 14 जून 2025:
अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के टेक ऑफ के तुरंत बाद हुए भीषण हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जैसे आधुनिक विमान का इस तरह क्रैश होना चौंकाने वाला है, क्योंकि इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में गिना जाता है।

पायलट ने टेक ऑफ के कुछ ही क्षणों में ATC को “मेडे कॉल” दी थी, जो विमान के संकट में होने का संकेत होता है। इसके बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई। कई मेडिकल छात्रों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर अब भी राहत व बचाव कार्य जारी है।

हादसे के पीछे संभावित 6 कारणों को लेकर जांच हो रही है। सबसे बड़ा शक दोनों इंजनों के एकसाथ फेल होने पर है, जो अत्यंत दुर्लभ लेकिन घातक स्थिति होती है। फ्यूल पंप की खराबी या फ्यूल आपूर्ति में रुकावट भी कारण हो सकती है। इलेक्ट्रिकल फेल्योर की स्थिति में विमान के सभी आवश्यक सिस्टम अचानक बंद हो सकते हैं।

इसके अलावा, टेक ऑफ के समय किसी पक्षी के इंजन से टकरा जाने की आशंका, तय सीमा से ज्यादा वजन लेकर उड़ान भरना, और अत्यधिक गर्मी के कारण इंजन की पावर में कमी भी संभावित वजहों में शामिल हैं। गर्मी में ऑक्सीजन की मात्रा घटने से इंजन की थ्रस्ट कम हो जाती है, जिससे टेक ऑफ कठिन हो जाता है।

फिलहाल ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल चुके हैं। इनसे ही यह स्पष्ट होगा कि आख़िर उस दिन विमान में क्या हुआ। सरकार ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और सभी बोइंग 787 विमानों की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button