
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 अप्रैल 2025:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित आभार यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा। मिंट हाउस से शुरू हुई यह यात्रा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से होती हुई कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पहलगाम हमले पर सरकार को घेरा
राय ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने जो राफेल खरीदा है, उससे नींबू-प्याज हटाकर आतंकियों के सफाए में उपयोग करे। जो आतंकियों को पनाह देते हैं, उनकी भी कमर तोड़ी जाए।

जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को श्रेय
अजय राय ने जातीय जनगणना की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसका नायक बताते हुए कहा कि उनकी स्वाभिमान यात्रा ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय बहस का केंद्र बना दिया। राय ने भाजपा पर इस मुद्दे पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया कि पहले विरोध और अब श्रेय लेने की कोशिश।
सरकारी योजनाओं पर उठाए सवाल
राय ने सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा 5 किलो राशन देकर गरीबों को भ्रमित कर रही है। जातीय जनगणना से समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में उठाए गए कदमों ने सरकार को वंचितों की बात मानने के लिए मजबूर किया। आने वाले चुनावों को लेकर राय ने भाजपा की हार का दावा करते हुए कहा कि बिहार हो या देश का कोई हिस्सा, भाजपा हर जगह हारेगी। इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी की यह जीत होगी।






