इटावा, 12 मई 2025:
यूपी के इटावा जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चकरनगर में रहने वाले सेना के शहीद जवान सूरज यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शहीद के पिता व भूतपूर्व कैप्टन वीर सिंह ने बेटे की जगह अपने पौत्र को सेना में भेजने की बात कही है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान भारत पाक तनाव के बीच सेना के वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में इटावा के प्रेमपुरा चकरनगर निवासी सूरज सिंह की मौत हो गई थी। छह मई को उनके निधन के बाद शव यहां आने पर हंगामा भी हुआ था। इटावा के अस्पताल स्थित मर्च्युरी में फ्रीजर खराब होने पर पिता वीर सिंह ने बदइंतजामी को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए थे।
सूरज यादव के निधन से परिवार के साथ पूरा गांव शोक में डूबा है। बेटे की मौत के बाद पिता वीर सिंह ने बेटे की जगह अपने पौत्र को सेना में भेजने की बात कही थी। इस पर उनकी देशभक्ति के जज्बे को सराहा। इसी बीच सोमवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चकरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने वीर सिंह व पूरे परिवार से मुलाकात की । उन्होंने कहा
देश के प्रति इस परिवार में जो जज़्बा, समर्पण और भक्ति है, वह प्रणम्य है। हम सभी पर शहीद सूरज की शहादत के साथ-साथ उनके परिवार का भी ऋण रहेगा, जिन्होंने इस देश की माटी को ऐसा वीर सपूत दिया।