प्रमोद कुमार
मलिहाबाद (लखनऊ), 26 दिसंबर 2025:
लंबे समय से प्रतीक्षित अजगैन-इटौजा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। लखनऊ-उन्नाव सीमा से सटे गोशालालपुर गांव में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्य की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर विधायक जयदेवी कौशल ने बताया कि योजना के पहले चरण में करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह सड़क उन्नाव बॉर्डर से मलिहाबाद तक बनाई जाएगी। वर्तमान में संकरी इस सड़क को 7 से 10 फीट तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस चरण की अनुमानित लागत लगभग 18 करोड़ रुपये है। सड़क चौड़ीकरण से खासकर मोहन रोड से जुड़े इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत भरी साबित होगी। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कार्य को समय से और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का भरोसा दिलाया।






