
अशरफ अंसारी
इटावा, 9 अगस्त 2025:
रक्षाबंधन के अवसर पर इटावा जनपद के सैफई पहुंचे सपा मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, भाजपा के इशारे पर काम करता है।
राज्य सरकार द्वारा 2017 के बाद के अपराध के आंकड़े जारी किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो लगातार मांग करता रहा हूं कि हर जिले के अपराधियों के आंकड़े उजागर किए जाएं। तब पता चलेगा कि इस सरकार में कितने अपराध हुए हैं। सरकार टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी नहीं करती, क्योंकि सबसे बड़ी माफिया सरकार खुद है, जो माफियाओं के साथ खड़ी है।
अमेरिका के टैरिफ प्लान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय भारत के उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए अपने कारोबार को अपने हाथ में लेने का है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योगपति आत्मनिर्भर बनें तो अमेरिका जैसा कोई देश भारत को धमकी नहीं दे सकेगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कभी देश के उद्योगपतियों पर भरोसा नहीं किया, जिसके कारण आज अमेरिका से इस तरह की धमकियां सुननी पड़ रही हैं।
चीन के साथ संबंधों पर भी अखिलेश यादव ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चीन ने न केवल भारत की जमीन छीनी है बल्कि भारतीय बाजार पर भी कब्जा किया है। अगर सबसे ज्यादा भारत की जमीन किसी ने छीनी है, तो वह चीन ने छीनी है।






