Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : राकेश पांडेय अध्यक्ष व अखिलेश शर्मा महासचिव निर्वाचित

प्रयागराज, 29 जुलाई 2025:

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में तीन दिन की लंबी मतगणना के बाद मंगलवार को अध्यक्ष और महासचिव पद के परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय ‘बबुआ’ ने 2121 वोट हासिल कर निर्णायक जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपी उपाध्याय को 1928 वोट और अशोक कुमार सिंह को 1734 वोट मिले।

महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा ने 2885 वोट पाकर भारी अंतर से विजय हासिल की। इस पद पर दूसरे नंबर पर रहे राज साहब यादव को 1948 और संतोष कुमार मिश्रा को 1149 वोट प्राप्त हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा एवं अन्य चुनाव अधिकारियों अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी और महेन्द्र बहादुर सिंह ने दोनों विजेताओं की घोषणा की।

मतदान के बाद चुनाव समिति की निगरानी में मतगणना शनिवार को बार लाइब्रेरी हॉल में शुरू हुई थी। पहले दिन से ही अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय और महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा को बढ़त मिलती रही जो मंगलवार को जीत में तब्दील हुई। 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के अन्य पदों के लिए मतगणना अभी जारी है। इनके परिणाम मंगलवार शाम या बुधवार को घोषित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

लखनऊ में अवध बार एसोसिएशन चुनाव : शाम तक मतदान, 31 जुलाई को आएंगे परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button