लखनऊ, 4 मार्च 2025:
यूपी के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश अस्पताल में तैनात एक फिजीशियन की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के मद्देनजर दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल के फिजीशियन ने लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि दो दिन पहले जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. सौरभ शुक्ला ने आरोप लगाया था कि बिना पैसा दिए अस्पताल में कोई काम नहीं होता। उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर वसूली करने का भी आरोप लगाया था। उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सरकार के संज्ञान में आया, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश जारी किए।
