खेत में मिले थे तेंदुए के दो शावक, मां ने भी ठुकराया, नाजुक हालत में लाए गए इटावा सफारी

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

इटावा, 25 मार्च 2025:

यूपी के इटावा स्थित लॉयन सफारी में तेंदुए के दो शावक लाए गए हैं। महज 24 दिन की उम्र वाले इन शावकों की नाजुक हालत देख चिकित्सक इनकी निगरानी कर उपचार में जुटे हैं।

मां की देखरेख न मिलने से हो गए थे कमजोर

दरअसल बिजनौर जिले के चांदपुर वन रेंज क्षेत्र में एक मादा तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद मां उन्हें वहीं छोड़कर चली गई। बीते 17 मार्च को लतीफपुर गांव के पास एक खेत में दोनों शावकों को देखा गया। कुछ समय इनकी निगरानी कर मादा तेंदुए से इन्हें मिलाने की कोशिश की गई लेकिन मादा ने इन शावकों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी के बाद चिंतित विशेषज्ञों ने इन्हें बचाने के लिए इलाज का फैसला लिया क्योंकि मां की देखरेख न मिलने से दोनों काफी कमजोर हो चले थे।

24 दिन आंकी गई उम्र, चिकित्सक दे रहे पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य सुधार पर भी है नजर

चांदपुर रेंज के अफसरों ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक से सम्पर्क किया और सोमवार को दोनों शावक
इटावा में लॉयन सफारी लाया गया। पशु चिकित्सकों ने शावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनकी उम्र लगभग 24 दिन होने का अनुमान लगाया गया। फिलहाल इन्हें चुस्त दुरुस्त करने के लिए पौष्टिक खुराक देकर इनके स्वास्थ्य सुधार पर नजर रखी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *