Uttar Pradesh

अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से की शादी, दुल्हन को देखने उमड़ी भीड़

कुशीनगर,3 फरवरी 2025

कुशीनगर के एक युवक किशन और अमेरिका की थूई के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया। 2023 में दिवाली के दौरान थूई भारत आई और किशन के परिवार से मिलकर भारतीय रीति-रिवाजों को समझा। हालांकि, वीजा न मिलने की वजह से वह किशन से मिलने वियतनाम नहीं जा पाई, लेकिन दोनों परिवारों की सहमति के बाद युवक के गांव में धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी संपन्न हुई।

थूई ने भारतीय संस्कृति और यहां की जीवनशैली को पसंद किया और कहा कि किशन के परिवार ने उन्हें बहुत प्यार दिया। हालांकि भाषा की थोड़ी समस्या थी, लेकिन किशन की मदद से वह सभी बाधाओं को पार कर पाई। शादी के दौरान बड़ी संख्या में लोग दुल्हन को देखने के लिए पहुंचे, और यह शादी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button