अंशुल मौर्य
वाराणसी,27 फरवरी 2025:
वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर अमेरिका की अन्ना थेरेसा फ्लोरे ने सनातन धर्म अपनाते हुए ब्रह्मचर्य की दीक्षा ली। शक्तिधाम आश्रम में हुए अनुष्ठान में 11 पंडितों ने उनका शिव अभिषेक कराया और जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने उन्हें नया नाम अपर्णा देवी दिया।
अपर्णा देवी ने कहा कि वह सनातन धर्म की सादगी और गहराई से प्रभावित हैं। पहले वह एक कंपनी में कार्यरत थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर बढ़ा। पांच साल पहले वे जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी के संपर्क में आईं, जिन्होंने उन्हें सनातन धर्म की गहराइयों से परिचित कराया।

महाकुंभ में साधु-संतों से मिलने के बाद उन्होंने पूरी तरह सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। अपर्णा देवी ने कहा, “अब मुझे जीवन का लक्ष्य मिल गया है। मैं पूरी तरह से सनातन धर्म को समर्पित रहूंगी।”
श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा से जुड़ी मॉरीशस की रहने वाली जगद्गुरु साईं मां ने सनातन धर्म को महान बताया। जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने कहा कि सनातन धर्म युवाओं को सही राह दिखा सकता है और तनाव से मुक्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि उनके शिष्य अमेरिका, जापान, कनाडा, यूरोप और इजराइल जैसे देशों में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं।