
आदित्य मिश्र
अमेठी, 5 मई 2025:
यूपी के अमेठी जिले में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब राजस्थान से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक में फंस गई। बस की ग्राउंड क्लीयरेंस कम होने और रेलवे ट्रैक ऊंचा होने के कारण बस ट्रैक पर रगड़ खाकर रुक गई। इससे न केवल रेल यातायात प्रभावित हुआ बल्कि रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
ढाई घंटे बाधित रहा रेल व सड़क यातायात, जेसीबी से बस को हटाया
क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन पिंटू तिवारी ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर बत्ती लाल मीना को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचित किया और जेसीबी की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस को हटाया गया। इस दौरान एक मालगाड़ी को निहालगढ़ स्टेशन पर रोकना पड़ा।
यात्रियों ने बताया कि यह बस पहले आगरा और करौली जिले के पास भी खराब हुई थी, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए उन्हें उसी बस से जबरन यात्रा जारी रखने को कहा।
आरपीएफ ने बस और चालक को कब्जे में लिया
बस के रेलवे ट्रैक पर फंसने के बाद RPF ने चालक सहित बस को कब्जे में ले लिया। यात्रियों को मजबूरी में पैदल बस अड्डे की ओर जाना पड़ा। RPF पोस्ट निहालगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि बस और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। स्टेशन मास्टर ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मालगाड़ी को समय पर रोका गया और ट्रैक से बस हटाए जाने के बाद ही उसे रवाना किया गया।