
आदित्य मिश्र
अमेठी,11 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजारशुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत महोना गांव में पारिवारिक विवाद ने शुक्रवार देर रात खूनी रूप ले लिया। पत्नी से चल रहे झगड़े के दौरान जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए सीओ अतुल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महोना गांव निवासी राजू उर्फ मोहम्मद शरीफ का देर रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान उसका साला मोहम्मद आसिफ मौके पर पहुंचा और झगड़े को शांत कराने की कोशिश करने लगा। लेकिन यह बात आरोपी राजू को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर चाकू से आसिफ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल आसिफ को परिजनों ने तत्काल बाजारशुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी राजू उर्फ मोहम्मद शरीफ मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गांव में तनाव को देखते हुए सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
सीओ अतुल सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।






