लखनऊ, 1 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के 99 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी अपनी निजी संपत्ति का ब्यौरा सरकार को दे चुके हैं।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तक कुल 317657 पुलिसकर्मियों में से 315857 अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दे चुके थे।
यूपी पुलिस में ब्यौरा न देने वाले अधिकतर लंबे समय से गैरहाजिर अथवा निलंबित पुलिसकर्मी हैं। ये ब्यौरा सरकारी पोर्टल पर अपलोड भी करा दिया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी टेक्निकल सर्विसेज को इस प्रक्रिया के लिए नोडल अवसर बनाया था।
ज्ञातव्य है कि सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य कर दिया था लेकिन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा समय पर ब्यौरा न देने के कारण दो बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी।