शामली, 1 अक्टूबर 2024:
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित एक मांसाहारी रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। योग गुरु यशवीर महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसे बंद करवा दिया। यशवीर महाराज, जो बघेरा गांव में योग साधना यशवीर आश्रम चलाते हैं, ने पहले ही मांसाहारी रेस्टोरेंट को मंदिरों के पास बंद कराने की चेतावनी दी थी।
प्रदर्शनकारी रविवार को ताज होटल के बाहर एकत्र हुए, जो पंचतीर्थ मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हिंदू महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया गया और जय श्री राम के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में मांसाहारी रेस्टोरेंट बंद किए जाएं।
23 सितंबर को कैराना की समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा चौधरी ने इस मामले में जन सुनवाई की। उन्होंने रेस्तरां के मालिक सलीम को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को जिलाधिकारी (डीएम) अरविंद कुमार चौहान के समक्ष उठाएंगी। इसके बाद, 24 सितंबर को रेस्तरां फिर से खोला गया था।
भाजपा की शामली इकाई के प्रमुख राकेश राणा ने कहा, “हम ऐसे किसी भी रेस्टोरेंट को मंदिरों के पास खुला नहीं रहने देंगे।” वहीं, सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि यह मुद्दा डीएम के संज्ञान में है, लेकिन डीएम की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नही किया गया है ।
मामला गरमाया
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि वे मंदिरों के 100 मीटर दायरे में किसी भी मांसाहारी रेस्टोरेंट को चलने नहीं देंगे और इस मुद्दे पर उनका रुख स्पष्ट है। फिलहाल, इस मुद्दे पर प्रशासनिक निर्णय का इंतजार है, जबकि क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।