
आदित्य मिश्र
अमेठी, 3 सितंबर 2025:
यूपी के अमेठी जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक ट्रक में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोगों की मौके मौत हो गई।

यह हादसा तड़के करीब 3:30 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 60.1 पर हुआ। जानकारी के अनुसार लखनऊ जा रहे ट्रक में ब्रेजा कार पीछे से घुस गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही शुकुल बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शुकुल बाजार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल निवासी आई-1184 वर्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर, विमल पुत्र रामसुंदर पाण्डेय निवासी एलडी/113/114ए, सेक्टर-एफ, पराग डेयरी, लखनऊ और विनय दुबे के रूप में हुई है। सभी आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।






