Uttar Pradesh

अमेठी : खाकी वर्दी, कंधों पर दो-दो स्टार और पहुंच गए हवालात… जानें सच्चाई

आदित्य मिश्र

अमेठी, 28 जनवरी 2025:

यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के बाहर एक फर्जी दरोगा को असली पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार किया। आरोपी प्रमोद पांडेय पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया।

ऐसे बना फर्जी दरोगा, परिजनों से भी झूठ बोला

पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने खुलासा किया कि वह पढ़ाई पूरी न कर पाने के कारण पुलिस में भर्ती नहीं हो सका। पुलिस में जाने का जुनून ऐसा था कि उसने दुकान से वर्दी और उससे जुड़ा सामान खरीदकर खुद को दरोगा के रूप में पेश करना शुरू कर दिया। उसने अपने परिवार को भी यह झूठ बताया कि वह पुलिस में दरोगा बन गया है।

दरोगा बताकर शादी की और लाखों का दहेज लिया

मुसाफिरखाना क्षेत्र के ग्राम कोदौली दादरा निवासी भरत पांडेय के पुत्र प्रमोद के दरोगा के रूप में यूपी पुलिस में भर्ती होने की खबर पर उसके लिए शादी के रिश्ते आने लगे। पास के एक गांव की लड़की से उसकी शादी तय हो गई। शादी के कार्ड में उसने अपने नाम के साथ उपनिरीक्षक, उ.प्र. पुलिस लिखा। लड़की वालों ने शादी में उसे कार, 10 लाख रुपये नकद और अन्य दहेज दिया गया। प्रमोद शादी के बाद भी पुलिस की वर्दी में घूमकर लोगों से वसूली करता रहा।

अवैध वसूली करते पुलिस ने दबोचा

प्रमोद रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों और वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि प्रमोद के खिलाफ वसूली की शिकायत मिलने पर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button