
आदित्य मिश्र
अमेठी, 22 जून 2025:
अमेठी जिले के टिकरिया भौसिंहपुर के पास मालती नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास शनिवार रात तेज बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया। इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से अमेठी-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे करीब 90 गांवों का जिला मुख्यालय और तहसील से संपर्क कट गया है।

पुल निर्माण कार्य दो महीनों से चल रहा है। इसके पास वैकल्पिक मार्ग प्रस्तावित था, लेकिन कार्यदायी संस्था ने मिट्टी डालकर अस्थायी रास्ता बना दिया था, जो पहली ही भारी बारिश में बह गया।
वैकल्पिक मार्ग टूटने से ग्रामीणों को अब स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, ब्लॉक कार्यालय, थाने और धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है। क्षेत्र के इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मां कालिकन धाम से जुड़ी आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। सोमवार को मां कालिकन धाम पर लगने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन विशेष रूप से चिंतित है।
स्थानीय निवासी शिवा, शुभम राठौर, रिंकू, कमला, चंदन गुप्ता, धीरज कुमार, रेनू, मोनू आदि का कहना है कि अस्थायी मार्ग पर केवल मिट्टी डाली गई थी। न तो गिट्टी डाली गई और न ही खड़ंजा बिछाया गया। इसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि तेज बहाव के कारण अस्थायी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल निर्माण कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा होना है। कार्यदायी संस्था को नया वैकल्पिक मार्ग जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।






