आदित्य मिश्र
अमेठी, 29 जून 2025:
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर यूपी के अमेठी जनपद की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के जामों, नंदमहार और मुसाफिरखाना इलाकों में स्थानीय लोगों ने राकेश प्रताप सिंह के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है, “जहां आप, वहां हम-पूर्ण समर्थन, जय राकेश।”
राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर विवादों में आए विधायक राकेश प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उनके साथ विधायक मनोज पांडेय और अभय सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
विधायक को पार्टी से निकाले जाने के बाद उनके सियासी भविष्य को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। इस बीच स्थानीय लोगों का समर्थन खुलकर सामने आने लगा है। मुसाफिरखाना कस्बे, हाईवे किनारे और नंदमहार गांव में लगाए गए इन पोस्टरों ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
जानकारी के मुताबिक विधायक राकेश प्रताप सिंह अब भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में पूरी तरह सक्रिय हैं। हालांकि, ग्रामीणों का यह समर्थन आगामी चुनावों में कितने वोटों में तब्दील होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, अमेठी की सड़कों पर लगे ये पोस्टर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।