National

भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 7 मई को राज्यों में सुरक्षा मॉक ड्रिल होगी आयोजित

नई दिल्ली, 6 मई 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने के दिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 1971 – भारत-पाक युद्ध के वर्ष – के बाद यह पहली बार है कि इस तरह के राष्ट्रव्यापी तैयारी अभ्यास आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते कल पंजाब के फिरोजपुर में रात को ब्लैकआउट अभ्यास किया गया, जिसमें छावनी क्षेत्र में रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच लाइटें बंद कर दी गईं।

जानकारी अनुसार यह निर्देश भारत में बीते दिनों पाकिस्तान के राजदूत द्वारा दी गई चेतावनी के बाद आया है। पाकिस्तानी राजदूत ने अपने बयान में कहा था कि यदि पाकिस्तान पर हमला किया गया या उसके महत्वपूर्ण जल प्रवाह को बाधित किया गया तो पाकिस्तान परमाणु सहित “पूरी ताकत” का इस्तेमाल युध्द में करेगा। पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने रविवार को रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS को दिए एक साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की थी। यह चेतावनी देते हुए कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है, राजदूत ने कहा, “हम पाकिस्तान में पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के पूर्ण बल का उपयोग करेंगे।”

मॉक ड्रिल के दौरान ये उपाय किए जाएंगे :

 

1. देश पर किसी भी हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन

2. दुश्मन के हमले की  स्थिति में नागरिकों और छात्रों  को बचाव का प्रशिक्षण।

3. क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान

4. महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को समय से पहले छिपाने का प्रावधान

5. निकासी योजना का अद्यतनीकरण और उसका पूर्वाभ्यास

देश के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद से ही लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में गिरावट आई थी। इस हमले में 26 लोग की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर दूसरे राज्यों से आए हुए पर्यटक थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button