
बहराइच, 20 मार्च 2025:
संभल के नेजा मेले की तरह यूपी के बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध लगाने की विहिप की मांग के बीच गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बहराइच पहुंचे योगी ने कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करने का मतलब देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वतंत्र भारत किसी ऐसे व्यक्ति को स्वीकार नहीं कर सकता जो देश के महापुरुषों का अपमान करे और उन आक्रांताओं का गुणगान करे जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को चोट पहुंचाई थी।
महाराजा सुहेलदेव के शौर्य को किया स्मरण
सीएम योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम ने भारत की सीमाओं को लगभग 150 वर्षों तक सुरक्षित रखा और किसी भी विदेशी आक्रांता को आक्रमण करने का साहस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बहराइच की भूमि ऐतिहासिक और साधना की पवित्र धरती है, जिसने विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती रहीं, जबकि उनकी सरकार ने बहराइच की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
तहसील के मुख्य भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील के मुख्य भवन का उद्घाटन भी किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मालूम हो कि बहराइच में विहिप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देते संभल के नेजा मेले की तरह यूपी के बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। विहिप के पदाधिकारियों का कहना है कि यह मेला आक्रांता का महिमामंडन करता है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत के खिलाफ है।