Uttar Pradesh

अखिलेश यादव को धमकियों के बीच सपा ने मांगी एनएसजी सुरक्षा, गृहमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ, 16 अप्रैल 2025

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर पार्टी ने केंद्र सरकार से एक बार फिर एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की गई है।

पत्र में कहा गया है कि अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक और हिंसक वीडियो वायरल हो रहे हैं। वर्तमान में अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन पहले उनके पास एनएसजी सुरक्षा भी थी, जिसे गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद वापस ले लिया गया था।

सपा ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि हाल ही में एक व्यक्ति ने समाचार चैनलों पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव को मारने की धमकी दी है। इसके अलावा, एक बीजेपी नेता द्वारा भी ऐसी ही धमकी दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। पार्टी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह पत्र उस समय सामने आया है जब सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद करणी सेना और अन्य क्षत्रिय संगठनों में आक्रोश है। हाल ही में आगरा में राणा सांगा की जयंती पर हुए आयोजन के दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव के खिलाफ तलवारों, डंडों और बंदूकों के साथ जुटे लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए और धमकियां दीं।

सपा का कहना है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उनके अध्यक्ष को लगातार विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना पड़ता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। पार्टी ने मांग की है कि अखिलेश यादव को एक बार फिर एनएसजी कवर प्रदान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button