
नई दिल्ली,26 मार्च 2025
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली में भी कमल खिल गया है, अब बस पश्चिम बंगाल बचा है। वह आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने कहा कि अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है, अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है। उनका कहना था कि चुनाव के बाद वहां भी कमल खिलेगा और आयुष्मान भारत योजना पश्चिम बंगाल में भी पहुंचेगी।
लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने सहकारिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस विधेयक पर तीन घंटे से चर्चा हो रही है और देश के हर गांव में कोई न कोई सहकारी इकाई कृषि विकास, ग्रामीण विकास और स्वरोजगार में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, स्वरोजगार और लघु उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, सामाजिक समावेश बढ़ेगा और अनुसंधान के नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना के समय जब नामकरण का प्रश्न आया तो इसे ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय’ नाम देने का निर्णय लिया गया। अमित शाह ने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए इसे देश के सहकारी आंदोलन के लिए मील का पत्थर करार दिया।






