
अमरोहा, 10 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे नौ पर पुलिस ने एक मुठभेंड में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इन बदमाशों के खिलाफ यूपी के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और
बीते दिनों दिनदहाड़े नैशनल हाइवे पर इन्होंने लूट की थी।
एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमे गठित की थीं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गये 3 लाख 54 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं।
पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। उनके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक व अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद किया।