Sports

इंटरनेशनल क्रिकेट का ऐसा आंकड़ा, जिसे आज तक कोई छू भी नहीं पाया! आखिर क्या है इस रिकॉर्ड में खास बात?

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 20 नवंबर 2009 को ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई छू भी नहीं पाया।

खेल डेस्क, 20 नवंबर 2025

इतिहास के पन्ने पलटकर देखेंगे, तो उसमें बहुत सी कहानियां किस्से मिलेंगे। लेकिन कुछ किस्से लोग सदियों तक याद रखेंगे। वैसे ही 20 नवंबर का दिन क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। क्योंकि इसी दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज तक कोई क्रिकेटर छू भी नहीं पाया है। 2009 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। यह उपलब्धि आज भी उतनी ही बड़ी मानी जाती है जितनी उस दिन थी।

30 हजार रन पूरा करने का ऐतिहासिक पल

अहमदाबाद में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था। मुकाबला आखिरी दिन में प्रवेश कर चुका था। भारत की दूसरी पारी का 44वां ओवर चल रहा था और गेंद डाली थी चनाका वेलेगेदरा ने। इस ओवर की एक गेंद को सचिन ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में हल्का सा धकेला और एक रन पूरा किया। यह साधारण सा रन ही उनके करियर का सबसे खास रन बन गया क्योंकि इसी के साथ सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल रनों की संख्या 30000 पर पहुंच गई थी।

इन 30000 रनों में 12777 टेस्ट, 17178 वनडे और 10 रन टी20 इंटरनेशनल के थे। सचिन ने भारत के लिए सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल खेला था। इस पूरे सफर में उन्होंने 88 शतकीय पारियां खेली थीं।

WhatsApp Image 2025-11-20 at 1.44.48 PM

सचिन ने खड़ा किया रनों का पहाड़

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। 664 इंटरनेशनल मैचों में 34357 रन बनाकर उन्होंने क्रिकेट इतिहास में एक नया मानक तय किया। उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक और 164 अर्धशतक दर्ज हैं। संन्यास के इतने साल बाद भी कोई उनके करीब नहीं पहुंच सका है। दूसरी पोजिशन पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिनके 594 मैचों में 28016 रन हैं। वहीं विराट कोहली 553 मैचों में 27673 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यह तुलना ही बताती है कि सचिन का रिकॉर्ड कितना विशाल है।

सचिन का यादगार मुकाबला

जिस मैच में सचिन ने इतिहास रचा था वह टेस्ट भी बेहद रोमांचक रहा था। पहली पारी में भारत ने राहुल द्रविड़ के 177 और एम एस धोनी के 110 रनों की बदौलत 426 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने रन का पहाड़ खड़ा करते हुए 7 विकेट पर 760 रन बना डाले। महेला जयवर्धने ने 275 रन, प्रसन्ना जयवर्धने ने 154 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 112 रनों की शानदार पारियां खेलीं। दूसरी पारी में भारत की ओर से गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाए और टीम ने 4 विकेट पर 412 रन बना दिए। मैच अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button