
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर 2024
पिछले तीन दिन में ऐसी 11 घटनाएं हुई हैं जब भारतीय विमानों में बम होने की ग़लत सूचनाएं दी गई हैं और विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा।
ऐसी ही एक और बम धमकी के मामले में कल
बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर के एक विमान को दिल्ली वापस लौटने पर मजबूर किया गया।
धमकी की पुष्टि करते हुए एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि 16 अक्टूबर को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट क्यूपी 1335 को वापस उतंरण पड़ा। हालांकि जांच के बाद सूचना गलत पायी गयी। इस विमान में चालक दल सहित 184 लोग सवार थे।
हाल की ऐसी घटनाओं से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।





