नई दिल्ली | 18 अप्रैल 2025
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश करती है, लेकिन जनता उन्हें बार-बार नकार देती है। ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड केस को कांग्रेस का ‘करप्शन मॉडल’ बताते हुए कहा कि यह पार्टी का एटीएम बन चुका है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मात्र 50 लाख रुपये देकर यंग इंडिया को 2000 करोड़ की संपत्ति हस्तांतरित हो जाती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई राजनीतिक दल किसी संस्था को लोन दे सकता है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने इस अखबार को विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद किया, जबकि अखबार न तो छपता है, न बिकता है और न बंटता है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के दो बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं। यंग इंडिया में 76 फीसदी हिस्सेदारी इसी परिवार के पास है, जो बताता है कि कांग्रेस पार्टी की कमाई किसके पास जाती है।
ठाकुर ने कहा कि ईडी ने चार्जशीट में समय, अपराध और लेन-देन की पूरी जानकारी दी है, फिर भी कांग्रेस एजेंसियों पर हमला करती है। उन्होंने पूछा कि क्या गांधी परिवार सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है? अगर उनके पास कुछ छिपाने को नहीं है, तो वे जांच एजेंसियों को समय पर जवाब क्यों नहीं देते?
बीजेपी की ओर से भी बयान जारी करते हुए कहा गया कि नेशनल हेराल्ड केस कोई सामान्य घोटाला नहीं, बल्कि यह कांग्रेस की पीढ़ीगत धोखाधड़ी और राष्ट्र के साथ विश्वासघात की कहानी है। यह स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत और पत्रकारिता के मूल्यों का अपमान है। पार्टी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने इस अखबार का इस्तेमाल जनता का पैसा निजी लाभ के लिए करने में किया।