Sports

अर्जुन एरिगेसी का दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारत को दिलाया कांस्य पदक

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया, हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा

खेल डेस्क, 31 दिसंबर 2025:

दोहा (कतर) में खेली गई विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी का स्वर्ण पदक जीतने का सपना सेमीफाइनल में टूट गया। उज्बेकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसातोरोव के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण अर्जुन मंगलवार को कांस्य पदक ही जीतने में सफल रहे। हालांकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने एक बार फिर विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया। World Blitz Championship

वहीं, गत चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने कठिन हालात से उबरते हुए शानदार वापसी की और फाइनल में जगह बनाई। आठ बार के विश्व ब्लिट्ज चैंपियन कार्लसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के फाबियानो कारुआना को 3-1 से हराया। इसके बाद खिताबी मुकाबले में उनका सामना नोदिरबेक अब्दुसातोरोव से हुआ, जहां कार्लसन ने अनुभव और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौवीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज खिताब अपने नाम कर लिया।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 12.37.42 PM

अर्जुन एरिगेसी की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि शतरंज में भारत की प्रगति लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन को बधाई दी और याद दिलाया कि इससे पहले उन्होंने फिडे रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था। प्रधानमंत्री ने अर्जुन के कौशल, धैर्य और जुनून की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करती रहेगी। https://thehohalla.com/drama-erupts-at-the-blitz-championship-with-carlsens-meltdown/

22 वर्षीय अर्जुन एरिगेसी भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन रैपिड और ब्लिट्ज दोनों वर्गों में विश्व कांस्य पदक जीतना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, जिसे दुनिया के बहुत कम खिलाड़ी हासिल कर पाए हैं। क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दिन अर्जुन ने जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने मैग्नस कार्लसन और बाद में सेमीफाइनल में सामना करने वाले अब्दुसातोरोव जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए 13 मुकाबलों में 10 अंकों के साथ बढ़त बनाई। दूसरे दिन के शेष छह दौर में उन्होंने चार जीत और दो ड्रॉ दर्ज कर कुल 15 अंकों के साथ एकमात्र लीडर बने रहते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया, हालांकि सेमीफाइनल की बाधा को पार नहीं कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button