Uttar Pradesh

ठंड से राहत के इंतजाम: जिलाधिकारी ने रैन बसेरों और मेडिकल कॉलेज का किया औचक दौरा

अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सर्द हवाओं के बीच गुरुवार देर रात जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहर के रैन बसेरों और मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चा पार्क, तिरंगा गेट, शेरगढ़ी और लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर में बने रैन बसेरों का दौरा किया और ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि खुले में रात बिताने वाले लोगों को तुरंत रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए और वहां पर्याप्त रजाई, कंबल और अलाव की व्यवस्था हो। महिलाओं के लिए अलग से की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसी भी कमी को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म पहनने की हिदायत दी और मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि प्रशासन सर्दियों में कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button