
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 9 अप्रैल 2025:
श्री काशी विश्वनाथ धाम में हर मौसम की तरह श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने धाम परिसर में विशेष इंतजाम किए हैं।
धूप से बचाव के लिए लगाए जर्मन हैंगर
धूप से बचाव के लिए विभिन्न हिस्सों में जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। इसके अलावा दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए बिछाए गए मैट पर लगातार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि भक्त बिना किसी असुविधा के बाबा के दर्शन कर सकें।
पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी का कहर, 40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान
वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में प्रचंड गर्मी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस सप्ताह क्षेत्र में सूरज अपना प्रचंड रूप दिखाएगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। 12 अप्रैल तक तापमान इसी स्तर पर बना रह सकता है।
सप्ताह के अंत तक लू चलने की भी आशंका
सप्ताह के अंत तक लू चलने की भी आशंका जताई गई है, जिससे हालात और कठिन हो सकते हैं। हालांकि, सुबह और रात के समय चलने वाली हल्की हवाएं थोड़ी राहत दे रही हैं। इन घंटों में लोग गर्मी से कुछ समय के लिए राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन दिन चढ़ते ही सूरज की तीव्र तपिश हर उम्मीद को झुलसा देती है।






