Uttar Pradesh

छात्र शक्ति से बदलाव की तैयारी : ASAP की बैठक में संगठन विस्तार पर मंथन

लखनऊ, 7 जुलाई 2025:

आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई आप स्टूडेंट एक्शन प्लेटफार्म (ASAP) की प्रदेश स्तरीय संगठन विस्तार बैठक रविवार को पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ASAP के प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने की कहा कि छात्र केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की निर्णायक शक्ति हैं।

उन्होंने कहा कि ASAP का मकसद युवाओं की ऊर्जा को शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए जनसरोकार की राजनीति से जोड़ना है। बताया कि ASAP जल्द ही प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और जिलों में इकाइयों का गठन कर संगठन को जमीनी स्तर पर विस्तारित करेगा।

बैठक में छात्र विंग के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही छात्र संवाद, कैंपस विजिट्स और शिक्षा संबंधी जनआंदोलनों की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

ASAP प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाते हुए छात्र आंदोलन को नई दिशा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ASAP प्रदेशभर में शिक्षा में समानता, फीस नियंत्रण और छात्रसंघ बहाली जैसे अहम मुद्दों को लेकर आंदोलनात्मक कार्ययोजना शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा आगामी जिला पंचायत चुनावों में भी ASAP की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button