
नई दिल्ली, 9 सितंबर 2025:
एशिया कप 2025 का आगाज आज से अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार, 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें होंगी।

भारत ने अब तक 7 बार वनडे और 1 बार टी-20 प्रारूप में एशिया कप जीता है। इस बार टीम का लक्ष्य नौवां महाद्वीपीय खिताब हासिल करना होगा। पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों की मौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद भावनात्मक और रोमांचक माना जा रहा है। वहीं, भारत अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा।
आगामी टी-20 विश्वकप से पहले यह टूर्नामेंट भारतीय टीम की तैयारियों की अहम परीक्षा माना जा रहा है। अगर भारत खिताब जीतता है तो यह उसकी एशियाई दबदबे की एक और गवाही होगी, लेकिन नाकामी की स्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ सकती है।






