लखनऊ, 30 अगस्त 2025:
अपने शहर के पांच दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी कामना और बेटे कियांश के साथ बेंगलुरु रवाना हुए अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 10 दिन बाद फिर लखनऊ आएंगे। वह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के नौ सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर वह युवाओं को संबोधित करने के साथ अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं के बारे में भी बताएंगे।
विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन अतिथियों से संपर्क किया था, जिनमें से अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पर अपनी सहमति दी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे।
शुक्रवार को लखनऊ से विदा होते वक्त शुभांशु शुक्ला अपने माता-पिता और परिजनों के आशीर्वाद के साथ शहर का बेशुमार प्यार और स्नेह ले गए। पांच दिन के उनके दौरे में जहां भी वह गए, लोग उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े। लखनऊ के नागरिकों ने गर्व के साथ कहा कि अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे शुभांशु पर हर लखनऊवासी को गर्व है।
शुभांशु शुक्रवार सुबह जब त्रिवेणीनगर स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे, तो मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। उनसे मिलने के लिए घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। शुभांशु ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और युवाओं ने उत्साह के साथ उनके साथ सेल्फी ली।
अपने देश के आगामी अंतरिक्ष मिशनों को देखते हुए शुभांशु को सुरक्षा के घेरे में वीवीआईपी गेस्टहाउस में ठहराया गया था। उनके माता-पिता, पत्नी और बेटा भी उनके साथ वहीं रुके। इस कारण से मोहल्ले के लोगों में थोड़ी मायूसी थी, क्योंकि वे चाहते थे कि उनका हीरो एक बार मोहल्ले का चक्कर जरूर लगाए। शुक्रवार को उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई।