
जौनपुर,25 दिसंबर 2024
अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार की कड़ी मेहनत से बेटों को शिक्षित किया, लेकिन अब उनके बेटे को न्याय की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आर्थिक मुश्किलों के बावजूद, उनकी पत्नी 100 रुपये की साड़ी पहनती थीं और वे दोनों 16 से 18 घंटे दुकान पर काम करते थे। पवन मोदी ने कहा कि उनका बेटा मेहनती और शिक्षित था, लेकिन उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए, जिसके कारण उसकी जान चली गई। अब वे बस न्याय की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि उनका पोता उन्हें सौंपा जाए।
पवन मोदी ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि उनके बेटे पर शराब पीने और मारपीट के झूठे आरोप लगाए गए थे, जबकि वह इनसे दूर रहता था। उनका मुख्य उद्देश्य अब यह है कि उन्हें उनके बेटे का न्याय मिले और पोते की कस्टडी दी जाए। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मदद की अपील की है। यह मामला अतुल के 9 दिसंबर को सुसाइड करने के बाद सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया।






