आदित्य मिश्र
अमेठी, 28 दिसंबर 2024:
यूपी के अमेठी जिले में बहन से छेड़छाड़ की पुलिस से शिकायत करना एक युवक को काफी भारी पड़ गया। दबंगों ने चाकुओं से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
परिवार को धमका रहे थे आरोपी
यह घटना जगदीशपुर क्षेत्र के पूरे दुनियामऊ अवतारा में हुई। यहां की एक युवती के साथ चार दिन पहले कुछ लोगों ने छेड़खानी की थी। पीड़िता के भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपी पीड़िता के परिवार को धमकी दे रहे थे। आज सुबह युवती के भाई पर आधा दर्जन दबंगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई है।
पुलिस टीमें कर रहीं आरोपियों की तलाश
जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव का कहना है कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। घटना में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं।