नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2025:
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में ज़बरदस्त पलटवार किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी से टीम इंडिया ने सीरीज का शानदार अंत किया।
वन डे सीरीज में शनिवार को टीम इंडिया ने पहले मिली हार की कड़वाहट को आज जीत की मिठास से धो डाला। रोहित-कोहली की जोड़ी ने यह साबित कर दिया कि क्लास पर कभी शक नहीं करना चाहिए। अब फैंस की निगाहें आने वाली टी20 और टेस्ट चुनौती पर टिक गई हैं।
फिलहाल आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 237 रनों का लक्ष्य सामने रखा था, जिसे भारत ने केवल 38.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोके और अपने वनडे करियर का 33वां शतक पूरा किया। उनके साथ विराट कोहली भी चमके और 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। दोनों दिग्गजों ने मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी कर मेजबानों को चारों खाने चित कर दिया।
सीरीज में वापसी लेकिन जीत ऑस्ट्रेलिया की
पहले मैच में पर्थ में भारत को डीएलएस के तहत 7 विकेट से हार मिली थी और दूसरे वनडे में एडिलेड में 2 विकेट से मात खानी पड़ी। हालांकि सिडनी में भारत की धमाकेदार जीत ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से रोक दिया। मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
ऑस्ट्रेलियाई पारी :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 46.4 ओवर में 236 रनों पर ढेर हो गई। ट्रेविस हेड (29) और मिचेल मार्श (41) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने टिक न सका। मैथ्यू रेनशॉ ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए।
भारत के गेंदबाजों का विकेटों में कमाल
हर्षित राणा -4
वॉशिंगटन सुंदर- 2
प्रसिद्ध कृष्णा -1
मोहम्मद सिराज -1
अक्षर पटेल- 1
कुलदीप यादव- 1






