NationalUttar Pradesh

जन औषधि दिवस पर मंडलीय अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम

संतोष गिरी

मिर्ज़ापुर, 7 मार्च 2025:

जन औषधि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएल वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र की दवाएं सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं, जो गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक हैं।

मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि सरकार इस योजना का विस्तार कर रही है ताकि गरीब और आदिवासी क्षेत्रों तक इसकी पहुंच बढ़ाई जा सके।

भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने इस योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि सरकार 75 आयुष दवाओं को भी इसमें शामिल करने पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का प्रसारण किया गया और मरीजों व उनके परिजनों को योजना की जानकारी दी गई।

जन औषधि केंद्र के संचालक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र पर सस्ती और प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे लोगों को महंगी दवाओं के खर्च से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button