मुरादाबाद,4 जनवरी 2025
मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए एक फिल्म अभिनेता के बेटे के नाम को तैमूर से जोड़ते हुए बयान दिया, जिस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने पलटवार किया। एसटी हसन ने कहा कि तैमूर एक नाम है और कोई भी इसे रख सकता है, इसमें कोई बुराई नहीं है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि लोग जयचंद के नाम पर भी बच्चों का नाम रखते हैं, जो खुद एक देशद्रोही था। एसटी हसन ने कुमार विश्वास की टिप्पणी को अटेंशन हासिल करने के लिए किया गया बयान बताया और कहा कि नाम रखना व्यक्तिगत मामला है, इसे मुद्दा बनाना गलत है।
कुमार विश्वास ने अपने बयान में कहा था कि अब भारत जाग चुका है और वह ऐसे आक्रमणकारी के नाम पर किसी बच्चे का नाम रखने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने उदाहरण के तौर पर तैमूर के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में एक नया बदलाव आ चुका है, और ऐसे नाम रखने वाले को हीरो नहीं बनने देंगे। एसटी हसन ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि तैमूर नाम को एक मुद्दा बनाना बेवजह विवाद खड़ा करने जैसा है और इस तरह की बातों से समाज में तनाव फैलाना गलत है।