National

अयोध्या : राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास… कश्मीरी नागरिक हिरासत में

दर्शन के बाद दक्षिणी परकोटे में बैठकर की कोशिश, रोकने पर नारे लगाए, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, सम्पर्क करने पर कश्मीर शोपियां में बेटे ने कहा- आरोपी पिता मानसिक अस्वस्थ, सेब की खेती करता है परिवार

अयोध्या, 11 जनवरी 2026:

राम मंदिर परिसर में एक कश्मीरी नागरिक ने नमाज पढ़ने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत रोककर हिरासत में ले लिया। घटना मंदिर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में हुई, जहां वह व्यक्ति कपड़ा बिछाकर बैठ गया था। सुरक्षा कर्मियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। निगरानी के दौरान अचानक वह नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठ गया। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया और रामजन्मभूमि पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां पुलिस व खुफिया एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 7.55.40 AM (1)

बताया गया कि शनिवार की शाम अधेड़ उम्र का यह व्यक्ति पहले मंदिर में भगवान राम के दर्शन कर चुका था। इसके बाद दक्षिणी परकोटे से बाहर निकलते समय उसने नमाज पढ़ने की कोशिश की। रोके जाने पर उसने नारेबाजी भी की, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि वह व्यक्ति कहां-कहां गया और किससे मिला।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। उसकी पहचान अबु अहद शेख के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के वोडापोरा गांव का रहने वाला है और उम्र करीब 56 साल बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुद को सेब की खेती करने वाला बताया है।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 7.55.40 AM

अबु अहद शेख राम मंदिर परिसर में गेट डी-1 से दाखिल हुआ था। बताया गया कि वह अमृतसर सहित कई अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा भी कर चुका है। उसने पूछताछ में कहा कि वह आगरा कैंट से ट्रेन पकड़कर अयोध्या आया था और दर्शन के बाद नमाज का वक्त हो जाने पर एकांत जगह देखकर वहीं नमाज पढ़ने लगा।

वहीं शोपियां में उसके बेटे इमरान ने पुलिस को बताया कि परिवार को इस यात्रा की कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि उनके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और अकसर बिना बताए कहीं चले जाते हैं। फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां उसके बयान की तस्दीक कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मंदिर परिसर की सुरक्षा को देखते हुए हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button