National

अयोध्या : सुरवारी झील का होगा कायाकल्प… प्राधिकरण की टीम ने लिया जायजा

486.21 लाख रुपये की लागत से होगा सुंदरीकरण, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

अयोध्या, 3 जनवरी 2026:

प्रदेश सरकार अयोध्या के सोहावल स्थित सुरवारी झील का कायाकल्प कराने जा रही है। सुरवारी गांव में स्थित यह झील करीब 43 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है। झील के संरक्षण और विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 486.21 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

झील के सुंदरीकरण से शाहपुर, मीरपुर कांटा, भाईपुर, ड्योढ़ी, अगेथुवा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। लंबे समय से अस्तित्व के संकट से जूझ रही यह आध्यात्मिक और पौराणिक धरोहर एक बार फिर नई पहचान हासिल करेगी, जिससे आने वाली पीढ़ी भी इसके महत्व को समझ सकेगी।

WhatsApp Image 2026-01-03 at 3.13.50 PM

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराज जैन ने प्राधिकरण की टीम के साथ सुरवारी झील का निरीक्षण किया। इस दौरान झील के जीर्णोद्धार और विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने झील की प्राकृतिक सुंदरता, पारिस्थितिक संतुलन और संरक्षण को बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

झील परिसर में वॉच टावर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ओपन जिम, एम्फीथिएटर, भव्य प्रवेश द्वार, सार्वजनिक शौचालय, साइकिल स्टैंड और ध्यान (मेडिटेशन) हट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे यह स्थल धार्मिक, पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button