अयोध्या, 25 फरवरी 2025:
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार को लगभग आठ लाख श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। बुधवार को करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। महाशिवरात्रि का यह पर्व श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम बनेगा, जहां लाखों श्रद्धालु भगवान शिव और रामलला के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
हनुमानगढ़ी में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार
राम मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार होने के कारण हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां दोपहर बाद तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी।
प्रशासन ने संभाली भीड़ नियंत्रण की कमान
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। विशेषकर महाशिवरात्रि पर नागेश्वरनाथ मंदिर से निकलने वाली भव्य शिव बारात के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बारात अपने निर्धारित मार्ग से गुजरेगी, जिसमें देवी-देवताओं के स्वरूपों की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी। भीड़ के बीच बारात के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन को चुनौतीपूर्ण प्रबंधन करना होगा।
एक माह से जारी भक्तों का रेला
रामनगरी में पिछले एक माह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। सोमवार को भी चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और हनुमंतलला में माथा टेका। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर अनुमान है कि 10 से 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।
शिव बारात बनेगी आकर्षण का केंद्र
महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भव्य शिव बारात श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी। बारात में शामिल देवी-देवताओं के स्वरूप की झांकियां भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगी। प्रशासन ने बारात के मार्ग पर विशेष व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।