National

अयोध्या : ठंड में भी सरयू किनारे महाकुंभ जैसा नजारा…राम मंदिर दर्शन के वीआईपी पास फुल

लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या से ट्रस्ट भी हैरान, देश-विदेश से लाखों भक्त पहुंच रहे रामनगरी, नए साल में संख्या और बढ़ने की उम्मीद

अयोध्या, 27 दिसंबर 2025:

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों आस्था के सागर में डूबी नजर आ रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद रोजाना लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। बीते एक महीने से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है नए साल में दर्शन की होड़ के बीच सभी वीआईपी पास फुल हो गए हैं।

बता दें कि पिछले कई सप्ताह से श्रीराम मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। आने वाले नववर्ष और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 10.52.29 AM

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि बढ़ती भीड़ के चलते 1 जनवरी तक राम मंदिर में वीआईपी दर्शन से जुड़े सभी तरह के पास पूरी तरह फुल हो चुके हैं। ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन छह स्लॉट में पास जारी किए जाते हैं और हर स्लॉट में 400 पास निर्धारित हैं। तय संख्या से अधिक पास जारी नहीं किए जाते, इसी कारण सभी स्लॉट पहले ही भर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी सहूलियत मिल रही है। बेहतर सड़क, सुचारु ट्रैफिक और प्रशासनिक व्यवस्था के कारण भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर पा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 10.52.28 AM

मंदिर परिसर में आरती पास, विशिष्ट पास समेत सभी तरह के पास पूरी तरह निशुल्क दिए जा रहे हैं। किसी भी श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, जहां बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों, दिव्यांगों और असहाय श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button