National

अयोध्या : रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखिए सामान…. आराम से करिए प्रभु श्रीराम के दर्शन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई अत्याधुनिक डिजिटल लॉकर सुविधा, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से होगी संचालित

अयोध्या, 8 नवंबर 2025:

रामनगरी आने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधा जुड़ गई है। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक डिजिटल लॉकर सुविधा की शुरुआत की है। इस सेवा का शुभारंभ स्टेशन निदेशक कृष्ण कान्त की उपस्थिति में एक बालिका रेल यात्री के हाथों किया गया जो नारी सशक्तिकरण का संदेश भी देता है।

ayodhya-pilgrims-digital-locker-service
ayodhya-pilgrims-digital-locker-service

यह डिजिटल लॉकर प्रणाली यात्रियों को अपने सामान को पूरी तरह सुरक्षित रखने की सुविधा देती है। पूरी व्यवस्था सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है, जिससे सुरक्षा का उच्चतम स्तर सुनिश्चित होता है। सबसे खास बात यह है कि लॉकर को खोलने और बंद करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। यात्री के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) से ही लॉकर संचालित होगा।

स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थापित इस सुविधा में कुल 11 लॉकर बॉक्स लगाए गए हैं। उनमें लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज उपलब्ध हैं। लॉकर बुकिंग भी पूरी तरह स्वचालित है। यात्री स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं। ओटीपी सत्यापन के बाद लॉकर चुनते हैं और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से यूपीआई या अन्य डिजिटल विकल्प से भुगतान कर सकते हैं।

लखनऊ मंडल के वाराणसी, लखनऊ, प्रयाग जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशनों के बाद अब अयोध्या धाम भी इस सुविधा से जुड़ गया है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि डिजिटल लॉकर सुविधा यात्रियों के लिए न केवल सुरक्षा को बढ़ाती है, बल्कि ‘डिजिटल इंडिया’ के विज़न को भी साकार करती है। हमारा लक्ष्य स्टेशनों को और अधिक आधुनिक, सुरक्षित और यात्री-मित्र बनाना है।

अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और यात्री निश्चिंत होकर अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे और पवित्र नगरी की यात्रा का आनंद बिना किसी चिंता के उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button