
अयोध्या, 9 दिसंबर 2024:
यूपी के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले सपा को झटका लगा है। इस सीट से टिकट को लेकर कलह के बीच सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी और उनके समर्थकों ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। उनके बेटे को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।
सूरज चौधरी का कहना है कि अवधेश प्रसाद को पहले 2022 का विधानसभा और फिर लोकसभा का चुनाव जिताने के लिए मेहनत की। सांसद बनने के बाद वे अपना वादा भूल गए। सूरज ने आरोप लगाया कि उन्होंने मिल्कीपुर सीट से टिकट दिलवाने का वादा किया था लेकिन अपने बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनवा दिया। सूरज का कहना है कि उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की हार तय है।
इस सीट पर भाजपा से है सपा का मुकाबला
मालूम हो कि सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर की विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट से टिकट पाने के लिए सपा के कई नेता प्रयास कर रहे थे। इस रिक्त सीट पर जल्द उपचुनाव होने की संभावना है। सपा और भाजपा के बीच मुकाबला होने की बात कही जा रही है। इससे पहले सपा को उसके नेता ने झटका दे दिया।






