अयोध्या, 6 दिसंबर 2025:
इसकी बरसी पर अयोध्या में राम मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा दिखी। पूरे इलाके में पुलिस गश्त कर रही। लोगों को रोक-रोककर चेकिंग की जा रही है। होटल लॉज में रुके लोगों के साथ रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान कहीं भी दोनों पक्षों की ओर से अतीत की याद में गम या शौर्य दिवस की झलक देखने को नहीं मिली। सब लोग आम दिनों की तरह अपनी दिनचर्या में मशगूल दिखे।
अयोध्या में शनिवार को राममंदिर और प्रवेश द्वार सहित आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कमांडों तैनात किए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) लगा दी गई है। केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसियों के अधिकारी खुद अयोध्या में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राम मंदिर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को पैदल मार्च निकला।
एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कई दिन पहले ही सभी होटलों और धर्मशालाओं में वहां रुकने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड सुरक्षित रखवाया है। हमारी टीमें घाटों और दूसरे इलाकों में भी पेट्रोलिंग कर रही हैं। होटलों में रुके लोगों के बारे में भी डेटा जुटाया जा रहा है। शहर में गाड़ियों को रोककर उनकी डिक्की चेक की जा रही है। किसी भी संगठन या व्यक्ति को न शौर्य दिवस और काला दिवस न मनाने की चेतावनी दी गई है। सिक्योरिटी चेक और निगरानी के साथ-साथ भीड़ नियंत्रित करने के लिए भी अलग-अलग टीमें लगीं हैं।






