अमित मिश्र
महाकुंभ नगर,4 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ संगम स्नान के साथ सैर सपाटे का भी इंतजाम है। ऐसे ही लुत्फ के लिए सेक्टर 20 में कुछ श्रद्धालु गर्म हवा वाले गुब्बारे से आसमान की सैर को उस पर सवार हुए। गुब्बारा उड़ा तो लेकिन गर्म हवा का प्रेशर कम होने से नीचे आ गिरा। गुब्बारा फटने से छह श्रद्धालु जख्मी हो गए। इनका इलाज स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है।
जमीन छोड़ते ही हो गई दुर्घटना
महाकुंभ नगर परिसर के सेक्टर 20 क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग के पास हॉट एयर बैलून में राइड की सुविधा है। श्रद्धालु इसमें लगी बास्केट में सवार होकर आसमान की सैर कर नजारे का लुत्फ लेते हैं। ये सिलसिला यूं ही सुरक्षित चल रहा था लेकिन सोमवार की शाम ऐसा नहीं हुआ। बास्केट में श्रद्धालु सवार हुए और गैस बर्नर से गर्म हुआ गुब्बारा जमीन छोड़कर आसमान की ओर बढ़ा। जमीन से उड़ते ही धमाके की आवाज के साथ हॉट एयर बैलून फट गया।
ऊंचाई पर फटता तो होता बड़ा हादसा
इससे इसकी बास्केट में सवार 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम जख्मी हो गए। ये सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों में प्रदीप और निखिल ऋषिकेश, अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन के, शुभम इंदौर और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं। गनीमत यह रही की हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले ही फट गया। अगर ऊंचाई पर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।