Religious

अयोध्या: ट्रस्ट की सलाह, कहा… प्राण प्रतिष्ठा सुनकर न आएं, नहीं होंगे राम दरबार के दर्शन

अयोध्या, 2 जून 2025

यूपी के अयोध्याधाम में रामलला मंदिर में रामदरबार व परकोटे के मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होनी है। सीएम इस समारोह में हिस्सा लेंगे। सोमवार की शाम जलकलश यात्रा निकलेगी व मंगलवार से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वो प्राण प्रतिष्ठा सुनकर यहां न आएं क्योंकि अभी रामदरबार के दर्शन में महीनों का समय लगेगा। हां रामलला के नियमित दर्शन जारी रहेंगे।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा…किसी को नहीं भेजा गया आमंत्रण, सीएम लेंगे हिस्सा

अयोध्या स्थित रामलला मंदिर का ट्रस्ट इस समय धाम में राम दरबार व परकोटे की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए पांच जून की तिथि तय कर दी गई लेकिन अनुष्ठान तीन जून यानी मंगलवार से शुरू हो जाएंगे। अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस कार्यक्रम को लेकर जरूरी जानकारी मीडिया से साझा की है। उन्होंने बताया कि तीन, चार व पांच जून को होने वाले अनुष्ठान व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए किसी को आमंत्रण नहीं भेजा गया है। कल तीन जून 6:30 बजे अनुष्ठान शुरू होगा। पांच जून को सीएम योगी आदित्यनाथ समारोह में मौजूद रहेंगे।

सिर्फ रामलला के नियमित दर्शन जारी रहेंगे

कोई भी प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुनकर अयोध्या ना आए। वही लोग अयोध्या आएं जिन्हें रामलला का दर्शन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी मौसम भी अनुकूल नहीं है वहीं श्रद्धालु राम दरबार व परकोटे में बनाए गए मंदिरों का दर्शन कुछ महीने नहीं कर पाएंगे।

मंदिर के पहले तल पर होगा राजा राम का दरबार

राम मंदिर के पहले तल पर राजाराम का दरबार होगा। यहां पर सभी दरवाजे लगा दिए गए हैं। परकोटा के छह मंदिरों व सप्त ऋषियों के सात मंदिरो में भी कपाट लगाने का काम पूरा हो गया है। शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना का काम चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि के 2.77 एकड़ पर निर्मित राम मंदिर के पहले तल पर भगवान श्रीराम, माता जानकी और उनके तीनों अनुज व हनुमान जी का विग्रह स्थापित हो चुका है। इसी की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button