CrimeUttar Pradesh

महाकुंभ में आयुष बनकर आया अयूब, कैंप में घुसने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने दबोचा

प्रयागराज, 17 जनवरी 2025

महाकुंभ मेले में एक युवक के नाम बदले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद के कैंप के बाहर नाम बदलकर प्रवेश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को अयूब को प्रयागराज कुंभ मेले से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह “आयुष” नाम बताकर यति नरसिम्हानंद के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने देर रात एटा पहुंचकर अयूब के घर और उसके परिजनों से पूछताछ की। मोहल्ले के लोगों से भी उसकी गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।

खुफिया एजेंसियां सतर्क

प्रयागराज कुंभ मेले में डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद के कैंप के बाहर नाम बदलकर प्रवेश करते हुए एटा के अयूब को गिरफ्तार किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अयूब एटा जिले के अलीगंज कस्बे के लुहारी दरवाजा मोहल्ले का रहने वाला है। जैसे ही पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार किया, देश की खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों की जांच में जुट गईं।

मानसिक पीड़ित है अयूब

फिलहाल अयूब पुलिस हिरासत में है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह कुंभ मेले में क्यों गया था और उसके वहां जाने का मकसद क्या था। अयूब के परिजनों से पुलिस ने अलीगंज कोतवाली में भी पूछताछ की। परिवार वालों ने बताया कि अयूब अक्सर घर से बाहर रहता था और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

नशे में रहता था अयूब

अयूब की चाची तबस्सुम ने बताया कि वह अक्सर नशे की हालत में रहता था। “अयूब महीने-दो महीने में घर आता था और फिर गायब हो जाता था। वह पागल जैसा है और नशे की लत भी है। उसके मां-बाप जयपुर में रहते हैं। पुलिस ने रात को आकर पूछताछ की थी।”

मामले में परिवार वाले अंजान

परिवार की सदस्य आसमा ने कहा कि अयूब अपने दादा की मौत के बाद करीब चार महीने पहले घर आया था। “वह बैंड में काम करता है। दादा की मौत के बाद वह यहां आया और फिर चला गया। हमें नहीं पता था कि वह कुंभ मेले में गया था। वहां से खबर आई कि वह अयूब नाम बदलकर पकड़ा गया है। अयूब के माता-पिता जयपुर में रह रहे हैं। परिवार के मुताबिक, अयूब के पिता शाकिर को अलीगंज में एक कमरा मिला हुआ है, जिसमें ताला पड़ा है। अयूब की पांच बहनें हैं, जिनमें से बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। पुलिस अब अयूब की हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button