हाथरस, 12 दिसंबर 2024:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को यूपी के हाथरस जिले में पहुंचे और दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। राहुल ने गांव में परिजनों से उनके घर में करीब पौन घंटा बात की। इस दौरान किसी अन्य को अंदर जाने नहीं दिया गया। इस बारे में राहुल गांधी ने मीडिया को भी कुछ नहीं बताया।
बताते है कि हाथरस के चंदपा क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिवार ने कुछ समय पहले राहुल गांधी से शिकायत की थी। प्रशासन पर आरोप लगाए थे। गांव पहुंच कर राहुल ने एक एसडीएम को बुलाया लेकिन वे नहीं पहुंचे। एसडीएम से फोन पर बात कराई गई। इस दौरान पुलिस के स्थानीय अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे। राहुल के पहुंचने की सूचना मिलते ही कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता गांव में जमा हो गए थे।
14 सितंबर 2020 को हुई घटना, इलाज के दौरान पीड़िता की हो गई थी मौत
हाथरस में दलित युवती के साथ 14 सितंबर 2020 को कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था। पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उस समय भी पीड़िता के परिजनों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ने की बात कही थी। घटना की शुरुआती जांच के बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।
डिप्टी सीएम पाठक बोले…राहुल हताशा के शिकार
राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी में निराशा का भाव है। वे हताशा के शिकार हैं। हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है, ये राहुल को नहीं मालूम। मामला कोर्ट में है।